जानिए क्या है वायरल हो रहे चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' के वीडियो का सच?
ये दावा फर्जी है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अरब सागर में पनपे चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' का खतरा देश के तटीय इलाकों पर मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने इसके 13 से 15 जून के बीच पश्चिमी तट से टकराने की आशंका व्यक्त की है। इस भीषण तूफान को लेकर तीन राज्यों - महाराष्ट्र, गुजरात और केरल की सरकार अलर्ट पर हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर बिपरजॉय को लेकर वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में बिपरजॉय को लेकर कहा जा रहा है कि उसने भारत के तटीय इलाकों में अपनी दस्तक दे दी है। ऐसा ही एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक खजूर का पेड़ तेज आंधी तूफान के चलते काफी तेजी से हिलता हुआ नजर आ रहा है। कई यूजर्स इस वीडियो को चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' का बता रहे हैं। इस वीडियो को करीब 85 हजार बार देखा जा चुका है।
पड़ताल
हमने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए इसके बारे में जानकारी एकत्रित की। इसके लिए सबसे पहले हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। जिसमें हमने पाया कि इस वीडियो को साल 2020 में कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और फेसबुक पर शेयर करते हुए मुंबई का बताया था।
यह जानकारी मिलने के बाद हमने अपनी पड़ताल को और आगे बढ़ाया। जिसमें हमें यह वीडियो टाईम्स ऑफ इंडिया प्लस की वेबसाइट पर मिला। 6 अगस्त 2020 को फेसबुक पर शेयर किए गए इस वीडियो में उस दौरान मुंबई की बारिश और तूफान के बारे में बताया गया था।
इसके अलावा इस वीडियो को लेकर उस समय कई वेबसाइटों में खबरें भी छपी थीं। साथ ही इसे लेकर कई मीम्स भी बने थे। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे शेयर कर खजूर के पेड़ का तांडव बताया था तो किसी ने लिखा था, "लॉकडाउन में योग करने के बाद शरीर में इसी तरह का लचीलापन आता है।"
इस तरह हमारी जांच पड़ताल से यह बात साफ हो जाती है कि ये वायरल वीडियो साल 2020 में मुबंई में हुई तेज बारिश और तूफान के समय का है जिसे चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' का बताकर शेयर किया जा रहा है।